वियतनाम के दल ने किया टपकेश्वर में जलाभिषेक

देहरादून(आरएनएस)।   वियतनाम से श्री गुरु राम राय विवि देहरादून में योग के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे 20 सदस्यी दल ने सोमवार को पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव और माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। योग ध्यान दल के सदस्यों ने भगवान श्री टपकेश्वर महादेव का जलाभिषेक और पूजन किया। टपकेश्वर महादेव मंदिर पुजारी भरत गिरी महाराज, माता वैष्णों देवी गुफा योग मंदिर संस्थापक आचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने दल के सदस्यों को शुभ आशीर्वाद दिया। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर में आचार्य बिपिन जोशी ने दल के सदस्यों का राम नामी पटका पहनाकर, आदि योगी की प्रतिमा और रुद्राक्ष भेंट कर सम्मानित किया। दल में एसजीआरआर विवि के योग विभाग के डीन प्रो.डॉ. कंचन जोशी, प्रो. अनिल थपलियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर विजेंदर सिंह, दल के संयोजक योगाचार्य डॉ. शिवम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।