विकासनगर(आरएनएस)। एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सोमवार को विद्यार्थियों और शिक्षकों को आग से बचाव के तरीके सिखाए गए। दमकल कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों की भी विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों और अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग की जानकारी दी। मौके पर एक मॉकड्रिल भी की गई। इसमें एक जगह पर आग लगाई गई। फिर उसको बुझाने के उपाय भी बताए। छात्रों ने अग्निशमन यंत्रों को चलाना भी सीखा। प्रशिक्षकों ने बताया कि जब भी आग आदि की घटना हो तो उससे घरबराए नहीं। घबराने से और हालात बिगड़ सकते हैं। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। अलग-अलग प्रकार की आग को अलग-अलग तरीके से बुझाया जाता हैं। हर आग को पानी से ही नहीं बुझाया जाता हैं। हर प्रतिष्ठान, स्कूलों आदि जगहों पर अग्निशमन यंत्र आवश्यक रूप से लगे होने चाहिए। इसके बाद उन्होंने प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव और राहत के कार्यों के बारे में जानकारी दी। कहा कि पूरा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। यहां कभी भी आपदा की घटनाएं हो सकती हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य ओपी चुग, अंकित डबराल, जवाहर सिंह, सोनिया चौहान, उषा चौहान, साहिल राणा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।