विद्यालय से नदारद शिक्षा मित्र का वेतन रोकने के निर्देश

विकासनगर(आरएनएस)।   चकराता ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी को एक शिक्षा मित्र नदारद मिला। बीईओ ने नदारद शिक्षा मित्र का पूरे माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जौनसार बावर में लचर शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से शिकायत करते रहे हैं। जनता की शिकायतों की पुष्टि कई बार अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान हो चुकी है। बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर शनिवार को खंड शिक्षाधिकारी बुशरा विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं। बीईओ ने बताया प्राथमिक विद्यालय अणू में तैनात एक शिक्षा मित्र के अक्सर नदारद रहने की शिकायत मिलती रहती थी, शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान भी शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाया गया। हालांकि शनिवार को शिक्षा मित्र के काउंसलिंग में शामिल होने की बात बताई गई। लेकिन इस बात की जानकारी भी मिली कि वह 12 दिसंबर से ही अनुपस्थित है। लिहाजा नदारद शिक्षा मित्र का दिसंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।