विधायक पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच हो : कांग्रेस

अल्मोड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक महिला द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोपों को बेहद गंभीर करार देते हुए प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडि़ता को जल्द न्याय दिलाए जाने की भी मांग की। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्त प्रकरण को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि हाल में स्वयं को द्वाराहाट निवासी बताने वाली एक महिला ने सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक पर यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने यौन उत्पीडऩ की घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय बताया। मुख्यमंत्री से मामले की उच्च स्तरीय जांच करा पीडि़त महिला को न्याय दिलाने की मांग उठाई। ज्ञापन भेजने वालों में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, महामंत्री चरन भाई, हबीब भाई, पंकज गुरुरानी, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी आदि शामिल हैं।