विधायक ने अयाल में पेयजल समस्या हल करने के निर्देश

पौड़ी(आरएनएस)।   ग्राम अयाल में जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिलने के मामले का विधायक पौड़ी ने संज्ञान लिया है। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर वह सोमवार को विभागीय अफसरों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं हल करने का प्रयास करेंगे। बीते दिनों अयाल गांव में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था। ग्रामीणों का आरोप था कि जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में अनियमितता बरती गई है। जिसके चलते गांव में ग्रामीणों को इस योजना से पेयजल नहीं मिल पा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत गांव में साल 2021 से पहले चरण का कार्य शुरू किया गया लेकिन गांव में स्टैंडपोस्ट का कार्य पूरा नहीं किया गया। जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई। जिसके बाद विभागीय अफसरों ने कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदार को जल्द ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए लेकिन इसके बाद भी योजना का काम पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की दिक्कत हो रही है। अब इस मामले में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने संज्ञान लिया है। विधायक ने बताया कि उन्होंने विभागीय अफसरों को ग्रामीणों की समस्या हल करने के निर्देश दिए है। कहा कि वह खुद भी विभागीय अफसरों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण कर समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे।