काशीपुर(आरएनएस)। मंगलवार को नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने आए विधायक लिखी स्कॉर्पियो कार सवार बिना पैसे दिए भागने लगा। पंप कर्मी ने इसे रोकना चाहा तो ये चालक उसको टक्कर मार कर फरार हो गया। इस टक्कर में पंपकर्मी घायल हुआ है। वहीं पंप मैनेजर में पुलिस उको तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड नंबर-13 निवासी दिनेश रौतेला ने मंगलवार को दोराहा चौकी में तहरीर देकर बताया कि नेशनल हाईवे 74 पर स्थित इंदर हाईवे फ्यूल पर मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे काले रंग की स्कॉर्पियो कार पंप पर आकर रुकी। इस कार के शीशे पर विधायक लिखा था। चालक ने कार में 2100 का डीजल डलवाया। उसके तुरंत बाद कार चालक मौके से भागने लगा। आरोप लगाया कि पंप कर्मी संजय सिंह ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, चालक उसे टक्कर मार भाग गया। इससे संजय सिंह भी घायल हो गया। आरोप है कि पहले भी दो बार ये कार चालक उनके पंप से डीजल डलवाकर ले गए हैं। दोराहा चौकी इंचार्ज दिनेश तिवारी ने बताया कि पंप मैनेजर ने मामले की तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
