चम्पावत(आरएनएस)। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कोलीढेक में चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने जेजेएम के तहत पेयजल योजना नहीं बनाए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया चौपाल में ग्रामीणों ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के समक्ष पेयजल के मुद्दे सहित विभिन्न समस्याएं रखीं। कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उनके क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जबकि इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी सूचित किया जा चुका है। विधायक ने मौके से ही जल निगम के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर पेयजल योजना का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। पुरानी योजना में आपदा के तहत अस्थाई व्यवस्था बनाकर पेयजल की आपूर्ति करने का भी आदेश दिया। विधायक ने कहा कि जल्द ही कोली नई बस्ती सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कोलीढेक में एक विधवा महिला के जर्जर मकान की निजी संसाधनों से मरम्मत करने का आश्वासन दिया। यहां प्रधान सबरजान, कविराज मौनी, मनोहर सिंह ढेक, मोहम्मद तसलीम, कैलाश सिंह ढेक आदि मौजूद रहे।