हरिद्वार(आरएनएस)। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कोरोना काल से बंद की गई किराए में छूट की सुविधा को बहाल करने की मांग की है। साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण और स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने, छोटे रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज बहाल करने और हरिद्वार से पंजाब और मुरादाबाद रूट पर सुबह के समय ट्रेन संचालित करने की भी मांग की है। शनिवार को संगठन के अध्यक्ष चौ. चरण सिंह ने बताया कि करोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों को 40 से 50 फीसदी तक रेलवे किराये में छूट दी जाती थी। कोरोना काल से वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट की सुविधा बंद है। मांग की कि वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट दी जाए। कोरोना काल से पहले एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोच और स्लीपर कोच की संख्या अधिक होती थी। लेकिन ट्रेनों में साधारण और स्लीपर कोच कम कर दिए गए। एसी कोच की संख्या बढ़ाई गई है। एसी कोच का किराया अधिक होने के कारण एसी कोच में सफर करना मुश्किल है। मांग की कि एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण और स्लीपर कोच की संख्या जनहित में बढ़ाई जाए। मांग करने वालों में विद्या सागर गुप्ता, योगेंद्र पाल राणा, रामसागर सिंह, शिवचरण, शिवकुमार शर्मा, एससीएस भास्कर, बाबूलाल, सुमन, सुखवीर सिंह, हरदयाल अरोड़ा, सुभाष चंद्र ग्रोवर, प्रेम भारद्वाज, अशोक पाल आदि शामिल हैं।