वरिष्ठ नागरिक को जमीन बेचने की डील कर सात लाख रुपये हड़पे

देहरादून(आरएनएस)।  वरिष्ठ नागरिक को जमीन बेचने की डील कर सात लाख रुपये हड़प लिए गए। इसके बाद न तो जमीन पर कब्जा दिया गया और न ही रकम वापस की गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 70 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक एसएस रावत ने न्यायालय में याचिका दायर की। रावत ने आरोप लगाया है कि प्रमिला भंडारी, उनके पति जितेन्द्र भंडारी निवासी लोअर कंडोली और जेठ हुकुम सिंह भंडारी निवासी केहरी गांव ने षडयंत्र रचते हुए फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनसे धोखा किया । उन्होंने 11 अक्तूबर 2010 को आरकेडिया ग्रांट में 753 वर्गमीटर जमीन खरीदी थी। विक्रय पत्र के अनुसार, संपत्ति के पूरब दिशा में 25 फीट चौड़ा रास्ता दिखाया गया था, जो कि बाद में फर्जी निकला। रावत का आरोप है कि जब उन्हें पता चला कि संपत्ति पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है, तो उन्होंने आरोपियों से रास्ता मांगा। पुलिस में शिकायत की तो आरोपियों ने रावत को 30 फीट चौड़ा और 50 फीट लंबा भूमि का टुकड़ा बेचने की बात कही, जिसे रावत ने 7 लाख 20 हजार रुपये में खरीदा। रावत के मुताबिक उक्त भूमि का विक्रय पत्र आज तक उनके नाम नहीं किया गया और बार-बार टालमटोल की जाती रही। 12 फरवरी 2024 को आरोपियों ने उनके गेट को तोड़ दिया और अब वर्तमान रेट के अनुसार और पैसों की मांग कर रहे हैं। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।