वंश मिस्टर तो राधिका बनीं मिस उत्तराखंड

देहरादून।  हिमालयन बज़ व धर्मा क्रिएशस की ओर से हुई मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का आयोजन किया गया। जिसमें वंश अरोड़ा को मिस्टर और राधिका जोशी को मिस उत्तराखंड चुना गया। प्रतियोगिता में राज्य के 30 लड़के लड़कियों ने भाग लिया था। वहीं आकृति कुकरेती और हर्षवर्द्धन चौहान ने प्रथम रनर-अप का खिताब हासिल किया। जबकि कनिष्का बिष्ट और सार्थक जोशी ने द्वितीय रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। हिमालयन बज़ के संस्थापक अनिरुद्ध बडोला ने समाचार एजेंसी आरएनएस से बात करते कहा कि राज्य के युवाओं में टैलेंट कूट कूट कर भरा है। ऐसे में उन्हें केवल मंच की जरूरत है। इसी दिशा  में हम काम कर रहे हैं।