अल्मोड़ा। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को सिमतोला ईको पार्क और कपड़खान अनुभाग के अंतर्गत गेरुआ (वन पंचायत जाख सौड़ा) में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में वन विभाग के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सिमतोला ईको पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बांज, उतीस, अंगू और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्य, अनुभाग अधिकारी भास्कर नाथ महंत, अनुभाग अधिकारी स्टेशन अमित सिंह भैसोड़ा, वन बीट अधिकारी विमला देवी, राहुल मराल, विवेक तिवारी और ममता बिष्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम में पार्षद अमित शाह मोनू, अर्जुन सिंह बिष्ट, अभिषेक जोशी, श्याम पांडे, पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट, तथा महिला हाट संस्था अल्मोड़ा से राजू कांडपाल और गीता पांडे शामिल रहे। इसी क्रम में गणनाथ रेंज के अंतर्गत गेरुआ में भी वन महोत्सव मनाया गया, जहां रेंज अधिकारी पूरन चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधारोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर वन दरोगा मोहन सिंह बिष्ट, इंद्रा गोस्वामी, बीट अधिकारी मोहन कुमार कांडपाल, सरपंच दिनेश पिलख्वाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हर्ष सिंह पिलख्वाल, वन रक्षक आयशा रावत, साधना गौड़, सेवानिवृत्त सूबेदार चंदन सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।