रुद्रप्रयाग। श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद वेद भवन संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में सोमवार को वैदिक मंगलाचरण के साथ संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय में एक सप्ताह तक संस्कृत अंताक्षरी, संस्कृत श्लोकोच्चारण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, संभाषण प्रतियोगिता, संस्कृत स्लोगन एवं संस्कृत गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन महाविद्यालय में छात्रों द्वारा संस्कृत वेशभूषा के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश भर में संस्कृत सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। महाविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृत भाषा को मजबूती मिलती है। साथ ही संस्कृत छात्रों के अलावा भी कार्यक्रम में मौजूद लोग भी संस्कृत के प्रति आकर्षित होते हैं। इस मौके पर हर किसी से संस्कृत भाषा के संरक्षण, संवर्द्धन के प्रति भी सजग रहने का आह्वान किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश भट्ट, विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी धर्मानंद महाराज, विद्यालय के उपाध्यक्ष महंत शिवानंद महाराज, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भूषण बमोला, जयप्रकाश गौड, देवी प्रसाद, सुखदेव सिलोड़ी, प्रवीण सती, कुलदीप डिमरी ने छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर छात्र आयुष, उत्सव, अमन, वाणी विलास, दिव्यांशु, विवेक, सुमित आदि मौजूद थे।