पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी-देहलचौरी मोटर मार्ग पर रविवार को हुए बस हादसे के बाद सोमवार को पौड़ी बाजार बंद रहा। यही नहीं निकाय चुनाव का प्रचार-प्रसार भी थमा रहा। हादसे में छह लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जबकि चार घायलों का मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में उपचार चल रहा है। निकाय चुनावों को लेकर इन दिनों प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं, लेकिन सोमवार को पौड़ी में किसी भी प्रत्याशी का कोई प्रचार वाहन घुमता नहीं दिखाई दिया। हादसे पर दुख जताते हुए सोमवार को पौड़ी का बाजार भी बंद रहा। निकाय चुनावों को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने चुनावी दफ्तर खोले हुए हैं। वहीं निकाय चुनावों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की पौड़ी में होने वाली जनसभा भी नहीं हुई। इससे पूर्व रविवार की रात में उनकी कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक भी नहीं हुई। पार्टी चुनाव संयोजक नीरज पांथरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की जनसभा में पौड़ी एजेंसी चौक पर 11 बजे रखी गई थी, लेकिन रविवार को पौड़ी के पास बस हादसे के मद्देनजर यह जनसभा नहीं की गई। एक ओर निकाय चुनावों को लेकर कार्यक्रम नहीं हुए तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को किसी भी प्रत्याशी का प्रचार वाहन भी सड़कों पर प्रचार करते हुए नहीं दिखाई दिए।