देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ओंकार सिंह ने शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को नैक ए प्लस ग्रेड मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिवालिक कॉलेज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। जिसने बेहतर शैक्षणिक मानकों और शिक्षा में उत्कृष्टता पर यह मान्यता हासिल की है। इंजीनियरिंग कॉलेज के अध्यक्ष सुनील कुमार, निदेशक डॉ.प्रह्लाद सिंह, डॉ. कुलदीप पंवार, सुरमधुर पंत, रजिस्ट्रार राकेश भंडारी, डॉ. उमेश गुप्ता ने भी नैक ए प्लस ग्रेड मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर की है।