उत्तरकाशी(आरएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दूसरी ओर, चमोली जिले के थराली में भी विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, व्यापार संघ समेत स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री कीर्ति सिंह महर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को शु्क्रवार को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उत्तरकाशी में बने एक धार्मिक स्थल को लेकर बताया गया है कि सूचना में मिली जानकारी में यहां कोई धार्मिक स्थल नहीं बना है। साथ ही बाहरी राज्यों से आये लोगों के द्वारा बढ़ी मात्रा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। और अतिक्रमण की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। जिसके कारण उत्तरकाशी में बड़ी मात्रा में लैंड जिहाद कर डेमोग्राफी बदलने की साजिश हो रही है। उन्होंने ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रदीप पंवार, अभिषेक नेगी, सुशील शर्मा, ज्योति रतूड़ी, मुनेन्द्र रावत, सचेन्द्र परमार आदि शामिल रहे।
उत्तरकाशी में 24 को प्रस्तावित रैली रुकवाने की मांग
सोशल मीडिया में उत्तरकाशी के धार्मिक स्थल निर्माण को अवैध ठहराने का भ्रम फैलाने और 24 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली को रुकवाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अल्पसंख्यक समुदाय के इश्तियाक अहमद, इरसाद कुरैशी, अकरम बेग, वसीम अहमद, नासीर शेख, नसीर खान आदि ने बताया कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया में धार्मिक स्थल के निर्माण को गलत ठहराकर भ्रम फैलाया जा रहा है। अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्होंने प्रशासन से दुष्प्रचार और प्रस्तावित रैली को रूकवाने का आग्रह किया है।