देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में भी केंद्र की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, गुणवत्ता सुधार को स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को अपने अपने स्तर पर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। कहा कि एसएचएसआरसी न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की ठोस रणनीति बनाएगा, बल्कि तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार, पारदर्शिता, गुणवत्ता सुधार एवं वितरण प्रणाली मजबूत होगी। एसएचएसआरसी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता बढ़ाने के साथ साथ प्रशिक्षण, कौशल विकास, रिपोर्टिंग और फीडबैक प्रणाली को भी विकसित करेगा। संक्रमण की रोकथाम, सुरक्षा को प्रोटोकॉल तैयार होगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। जिला, ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य इकाईयों की चुनौतियों का मूल्यांकन कर प्रत्येक माह विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी। इस रिपोर्ट को सुझावों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि राज्य में स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को टीबी उन्मूलन जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सहित रिसर्च और नई तकनीक के इस्तेमाल में भी अहम भूमिका निभाएगा।
केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर गठित
