उत्तराखंड में सतत विकास और नवाचार को बढ़ावा देना आवश्यक: कुलपति

हरिद्वार(आरएनएस)।  उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में डिजिटल वालंटियर प्रोग्राम के तहत युवा छात्रों के लिए नवाचार और रोजगार योग्यता पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें इंजीनियरिंग विषयों के 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. हेमलता ने यूकॉस्ट के शैक्षणिक ढांचे में डिजिटल कौशल को एकीकृत करने के महत्व को रेखांकित किया। कहा कि उत्तराखंड में सतत विकास और नवाचार को बढ़ावा देना आवश्यक है। मुख्य वक्ता गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के प्रो. धर्मिंदर कुमार ने ब्लॉकचेन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, आईओटी, मशीन लर्निंग और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में यूजी, पीजी और पीएचडी छात्रों के लिए उभरती चुनौतियों और अनुसंधान के अवसरों पर एक सूचनात्मक व्याख्यान दिया।