देहरादून(आरएनएस)। चारधाम समेत राज्य के सभी प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों द्वारो छोड़े गए कचरे की सफाई और निस्तारण को ठोस सिस्टम तैयार किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। हर साल चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ धाम, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री आने वाले श्रद्धालु अपने पीछे टनों को कचरा भी छोड़ जाते हैं। इस कचरे की मात्रा हर साल बढ़ती ही जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शीतकालीन चारधाम यात्रा के समापन के बाद यात्रा मार्गों और श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कचरे के उचित निस्तारण किया जाएगा। शहरी विकास विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि कचरे का प्रभावी प्रबंधन किया जाए, जिससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल यात्रियों की सुविधा बनाए रखना है, बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक स्थलों की स्वच्छता भी सुनिश्चित करना है।
उत्तराखंड में पर्यटन स्थलों पर छूटे कचरे को ठोस प्रबंधन किया जाएगा: धामी
ByBinsar Times
Nov 17, 2025