देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड में बीएसएनएल के 644 नए मोबाइल टावर अपग्रेड होंगे। शुक्रवार को राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में राज्य में बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क की समस्या को उठाया था। इसके जबाव में केंद्रीय संचार राज्य मंत्री डा.पेम्मासानी चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी। भट्ट ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या उठाया। कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां बिषम हैं, मोबाइल नेटवर्क न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि पहाड़ में बड़ी संख्या में युवा परीक्षाओं की आनलाइन तैयारी कर रहे हैं, नेटवर्क स्लो होने से उनकी तैयारियां प्रभावित होती हैं।
डा.पेम्मासानी ने सदन में जानकारी दी कि बीएसएनएल द्वारा उत्तराखंड में प्रदान की जा रही दूरसंचार सेवाएं भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा निर्धारित गुणवत्ता सेवा के मानकों को पूरा करती हैं। वहीं, उत्तराखंड में अक्तूबर तक 1183 4जी साइट को स्थापित किया गया है और सभी क्रियाशील हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में विभिन्न स्कीमो के तहत 644 मोबाइल टावरों को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है।
भट्ट ने पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों के विकासखंडों में केंद्रीय विद्यालय खोलने के संबंध में सवाल किया। उनके तारांकित प्रश्न के जबाव में जानकारी दी गई है कि मौजूदा वक्त उत्तराखंड में 45 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। उत्तराखंड से केंद्र को चार नए केवि खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। भट्ट ने राज्य में युवा छात्रावास योजना के तहत छात्रावास खोलने की भी मांग की।