उत्तराखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट

23 जून को देहरादून-नैनीताल में विशेष चेतावनी

देहरादून (आरएनएस)। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, गरज-चमक और तूफानी हवाओं की आशंका जताते हुए 22 से 28 जून तक के लिए खराब मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। 23 जून को देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बनी रह सकती है। रविवार को टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में भी भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग ने बताया कि नैनीताल, पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दौरान क्षेत्रीय स्तर पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसके साथ ही उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और देहरादून समेत राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। संवेदनशील इलाकों में प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा गया है, ताकि किसी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।