उत्तराखंड को संरक्षित राज्य घोषित करने की मांग

देहरादून(आरएनएस)। विश्व पहाड़ दिवस पर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर राज्य नव निर्माण अभियान के कार्यकर्ताओं ने धरना देकर उत्तराखंड को संरक्षित राज्य घोषित करने की मांग की। धरना स्थल से प्रधानामंत्री समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की गई कि अनियंत्रित विकास की वजह से पहाड़ धंस रहे हैं। पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाओं में बढोत्तरी हो गई है। एक तीर एक कमान सारा पहाड़ एक समान के नारों की गूंज से धरना स्थल गूंज उठा। नागरिक मंच से यश आर्य ने कहा कि राज्य में जमीनों की खुली लूट के चलते भू माफिया प्रदेश में हावी है। बॉबी पंवार ने कहा कि पहाड़ के रहवासियों में मन में डरा समा रहा है चूंकि आपदाओं का ग्राफ हर साल बढ़ता जा रहा है। पूर्व छात्र संघ महासचिव व राज्य नव निर्माण अभियान के सचिन थपलियाल ने कहा कि राज्य के भौगोलिकता को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण कार्य होने चाहिए। मौके पर विशाल चौहान, दीपेन्द्र लाल, नवीन चौहान, संतोष राणा, सुनील रावत, अंकित खैरवाल, सुनील चौहान, अरविंद नेगी, ऋषभ रावत मौजूद थे।