देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड के डिग्री कॉलेजों में इस बार छात्र संघ चुनाव विश्वविद्यालय के तय कैलेंडर के अनुसार होंगे। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छात्र संघ चुनाव के लिए अलग से कोई तिथि जारी नहीं की जाएगी। दो साल पहले सरकार ने सभी कॉलेजों के लिए एक साथ चुनाव कार्यक्रम जारी किया था। लेकिन पिछले शैक्षिक सत्र में चुनाव तिथियां जारी नहीं होने से कई कॉलेज छात्र संघ चुनाव नहीं करवा पाए थे। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी अशासकीय महाविद्यालयों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वह जिस भी विश्वविद्यालय से जुड़े हैं, उसके शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से अपनी गतिविधियां संचालित करें। इसमें छात्र संघ चुनाव को भी शामिल किया गया है। इस बार सरकार की ओर से यह स्थिति शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के साथ ही डिग्री कॉलेजों को स्पष्ट कर दी गई है। पिछली बार केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से जुड़े देहरादून के डिग्री कॉलेज अपने यहां छात्र संघ चुनाव नहीं करवा पाए थे। क्योंकि वह इस इंतजार में रहे कि उच्च शिक्षा विभाग छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम जारी करेगा और फिर वह चुनाव कराएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बार जो आदेश किया है, अगर महाविद्यालय उसका पालन करते हैं तो उन्हें हर हाल में 30 सितंबर तक अपने यहां छात्र संघ चुनाव करवा लेना होगा। उच्च मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार से सहायता प्राप्त जो भी अशासकीय महाविद्यालय हैं, वह जिस भी विश्वविद्यालय से जुड़े हैं, उन्हें उस विवि के कैलेंडर के हिसाब से ही अपनी गतिविधियां और छात्र संघ चुनाव करवाने हैं। यह सुनिश्चित करना संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की जिम्मेदारी होगी, वह शैक्षणिक कैलेंडर का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।