देहरादून। किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त के रूप में गुरूवार को उत्तराखंड के 7.60 लाख किसानों को 168 करोड़ रुपये मिल गए। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में दो-दो हजार रुपये डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए गए हैं। राजस्थान के सीकर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 वीं किस्त वितरण किया। प्रदेश के किसान यहां सुभाष रोड स्थित एक होटल से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े।
पीएम के संबोधन के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी राज्य के किसानों से रुबरू हुए। उन्होंने कहा कि पीएम ने देश किसानों को मजबूत करने का काम किया है। वर्ष 2014 तक केंद्रीय कृषि बजट महज 23 हजार करोड़ रुपये था। आज वह बढ़कर 1.25 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। जोशी ने कृषि सचिव को किसान भवन में किसानों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए। इस कॉल सेंटर पर किसान अपनी समस्याएं विभाग तक रख सकेंगे। साथ ही जोशी ने सभी किसानों से ईकेवाईसी कराने की अपील भी की।
कृषि सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने सम्मान निधि योजना विस्तार से जानकारी दी। कहा कि उत्तराखंड को 300 किसान उत्पादक समूह (एफपीओ) बनाने का लक्ष्य मिला है। इसके तहत अब तक 207 का गठन कर लिया गया है। पर्वतीय राज्यों में एक एफपीओ में कम से कम 100 काश्तकारों को रखा गया है। राज्य सरकार ने कृषि और बागवानी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की है। आगामी एक से दो साल के भीतर प्रदेश में आठ हजार नए पॉलीहाउस तैयार किए जाएंगे। सभी डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रसंस्करित स्थानीय उत्पादों के लिए बाजारों में स्थान उपलब्ध करवाया जाए।
रहे मौजूद: विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर, महानिदेशक- कृषि एवं उद्यान रणवीर सिंह चौहान आदि।