हल्द्वानी(आरएनएस)। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय खेल में एक्वाटिक्स सहित छह खेल इवेंट हल्द्वानी में होने हैं। इसकी तैयारियों का उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने रविवार को जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी आयोजन स्थल समय पर पूरे हो गए हैं। इसलिए राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए उत्तराखंड पूरी तरह से तैयार है।
प्रदेश में 28 जनवरी से 12 जनवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन की तिथि प्रस्तावित है। हालांकि 25 अक्तूबर को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की आमसभा में इस पर मुहर लगेगी। जिसके बाद ही आईओए की टीम उत्तराखंड पहुंचकर खेल आयोजन स्थलों का निरीक्षण करेगी। वहीं इससे पहले उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. सिंह ने अंडरवाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक एके पंडित के साथ गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में स्वीमिंग पूल, डाइविंग पूल, बहुद्देश्यीय हॉल का निरीक्षण किया। एके पंडित ने कहा कि यहां का स्वीमिंग पूल और डाइविंग पूल अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप बना हुआ है। आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं डीके सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल के लिए सभी निर्माण स्थाई किए गए हैं। दिल्ली के बाद उत्तराखंड ही उत्तर भारत में ऐसा राज्य है जहां साइकिलिंग के लिए वैलोड्रम बनाया जा रहा है। भविष्य में उत्तराखंड राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर सकेगा। गौलापार स्टेडियम में भी खेल विभाग तेजी से काम करवा रहा है। ओलंपिक संघ भी पूरी तरह से तैयारी से संतुष्ट है।