देहरादून। यूसर्क द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के लिए साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसका आयोजन डाल्फिन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। यूसर्क निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा शिक्षकों में एक्सपीरियन्स लर्निंग एबिलिटी बढ़ाने, शोध संसाधनों को सुलभ बनाने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसे शुरू किया गया है। मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज के कुलाधिपति प्रो. (डॉ.) सुनील राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों में प्रयोगात्मक दक्षता को बढ़ाते हैं। डाल्फिन संस्थान के चैयरमैन अरविन्द गुप्ता ने कहा कि उनके संस्थान में उपलब्ध विभिन्न आधुनिक वैज्ञानिक उपकरणों से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। संस्थान की प्राचार्या प्रो. शैलजा पंत ने कहा कि इससे विभिन्न वैज्ञानिक जिज्ञासाओं का समाधान होगा। मौके पर डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल, वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ. मन्जू सुन्दरियाल, राजदीप जंग, डॉ. वर्षा पार्चा समेत कुल 35 प्रतिभागी शामिल हुए।