रुड़की(आरएनएस)। ऊर्जा निगम की टीम से मारपीट में शामिल हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा और कस दिया है। कोर्ट से हमलावरों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं। पुलिस का दावा है कि हमलावरों की संभावित ठिकानों पर लगातार तलाश जारी है। रुड़की कोतवाली को अवर अभियंता संदीप कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी टीम के साथ 16 मार्च को जौरासी जबरदस्तपुर में बकाया वसूली के लिए गए थे। जहां पर बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे थे। तभी मोबीन पक्ष के लोगों ने ऊर्जा निगम की टीम पर हमला कर दिया था। टीम को हमलावरों ने बंधक बना लिया था। इस बीच किसी तरह से उन्होंने बंधक की सूचना अधिशासी अभियंता तक पहुंचाई थी। जिसके बाद पुलिस और ऊर्जा निगम के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बंधक टीम को मुक्त कराया था। लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि मोबिन पुत्र हाशिम, जुबैर पुत्र साबिर, रियासत पुत्र हमीद, इरफान उर्फ लंगड़ा निवासी जौरासी जबरदस्तपुर समेत पांच हमलावरों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।
मददगारों पर भी कार्रवाई तय
पुलिस ने ऊर्जा निगम की टीम पर हमला करने वाले आरोपियों को चेतावनी दी है कि यदि वह जल्द गिरफ्तार नहीं किए जाते तो कोर्ट से अनुमति मिलने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं यदि किसी ने भी हमलावरों की मदद की तो उनके खिलाफ भी पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी। क्लोजिंग पीरियड के दौरान ऊर्जा निगम की टीम पर रुड़की समेत अन्य जगहों पर हमले हो चुके हैं।