रुड़की(आरएनएस)। मंगलवार सवेरे ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी को लेकर बड़ी तादाद में पुलिस व पीएसी के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान सुल्तानपुर, भोगपुर व जसोद्दरपुर के 64 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। निगम लक्सर और पथरी में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहा है। ऊर्जा निगम को सुल्तानपुर तथा आसपास के देहात क्षेत्र में बड़े स्तर पर बिजली चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। निगम के अधिकारियों ने कई बार चेकिंग कर कार्रवाई भी की, लेकिन हर बार कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा किया और उन्हें आगे चेकिंग भी नहीं करने दी। इसे देखते हुए ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने लक्सर डिविजन के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे ही सुल्तानपुर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी। ईई लक्सर एसके गुप्ता ने बताया कि सुल्तानपुर के 26 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई है। साथ ही टीम ने भोगपुर में 26 और जसोद्दरपुर के 12 घरों में भी बिजली की चोरी पकड़ी है। बताया की सुल्तानपुर वह भोगपुर के 52 लोगों के खिलाफ लक्सर में कोतवाली में वह अन्य 12 लोगों के खिलाफ पथरी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। टीम में ईई विजिलेंस अरुण कांत, एई सौरभ सिंह दिवाकर, हनुमान सिंह रावत, धनंजय कुमार, विकास कुमार, रोबिन सिंह, एसडीओ प्रवेश कुमार, अमीचंद, निरीक्षक एसके त्यागी, मारूत शाह, जेई पवन सक्सेना, राधेश्याम, संदीप कुमार, अश्विनी कुमार, लक्सर पुलिस से एसआई प्रियंका नेगी, एएसआई रंजीत नौटियाल, पीएसी प्लाटून कमांडर गोविंद सिंह, सिपाही ऋतु, मोहित कुमार, नरेश नेगी, सतेंद्र सिंह आदि शामिल थे।