देहरादून। राज्य में सभी जनपदों में उप-निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और प्रथम बैठक की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। पंचायती राज विभाग की निदेशक निधि यादव द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि उत्तराखण्ड शासन की 10 नवम्बर 2025 की अधिसूचना और राज्य निर्वाचन आयोग की 11 नवम्बर 2025 की अधिसूचना के अनुसार राज्य के सभी जिलों—हरिद्वार को छोड़कर—में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों पर 20 नवम्बर को मतदान और 22 नवम्बर को मतगणना के साथ उप-निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
निदेशक पंचायतीराज ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित जनपदों में निर्वाचित और निर्विरोध चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों को 25 नवम्बर 2025 को शपथ दिलाई जाए। इसके बाद 26 नवम्बर 2025 को ग्राम पंचायतों का गठन करते हुए प्रथम बैठक की कार्यवाही संपन्न कराई जाए।
