यूकेडी नेताओं ने झूठे आरोप वापस लेने की उठाई मांग

पौड़ी(आरएनएस)।   यूकेडी के युवा नेता अर्जुन नेगी व सरस्वती देवी ने उन पर झूठे आरोप लगाने की बात कही है। उन्होंने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने व उन पर लगाए गए झूठे आरोप वापस लेने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को यूकेडी नेता एवं श्रीनगर की स्थानीय निवासी सरस्वती देवी व अर्जुन नेगी ने डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि बीती 12 जनवरी को कोठार बैंड के पास बस हादसा हुआ था। बस हादसे के घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया। श्रीनगर में भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से कई मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया कि घायलों को देखने के लिए आए स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत से उन्होंने अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग उठाई, लेकिन प्रशासन ने उनके खिलाफ शांतिभंग के नोटिस जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप जल्द वापस नहीं लिए जाने और अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द दुरुस्त नहीं किए जाने पर उत्तराखंड क्रांति दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।