समान नागरिक संहिता में मूल निवासियों से खिलवाड़: उक्रांद

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) ने शुक्रवार को कचहरी में प्रदर्शन कर समान नागरिक संहिता में स्थायी निवास की पात्रता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के मूल निवासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है।दल कार्यकर्ता काफी संख्या में कचहरी में एकत्रित हुए और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार देश में सर्वप्रथम समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने की वाहवाही लूट रही हैं, लेकिन इसमें उल्लेख स्थायी निवासी की पात्रता से मूलनिवासी के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है। ऐसा लग रहा है कि मूल निवासियों के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस अधिसूचना का पुरजोर विरोध किया है। उन्होंने राज्य में मूल निवास को 1950 से लागू करने की मांग की। कहा कि सरकार मूल निवासियों के हक-हुकूक के साथ खिलवाड़ बंद करे। ऐसा नहीं होने पर दल ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है।
मौके पर सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, प्रताप कुंवर, अतुल जैन, दीपक रावत, किरण रावत, अशोक नेगी, राम पाल, दीप चंद उत्तराखंडी,शकुंतला रावत, मधु सेमवाल, गुड्डी देवी प्याल, नरेश गोदियाल,आदि रहे।