अल्मोड़ा/चौखुटिया: चौखुटिया के नागाड़ गधेरे के तेज प्रभाव में बहा स्कूटी सवार होमगार्ड जवान। जी हां खबर चौखुटिया से है जहां आज सुबह करीब 4:15 बजे होमगार्ड जवान अपनी नाइट ड्यूटी करके घर को लौट रहा था, वहीं चौखुटिया से कुछ दूर जौरासी मोटर मार्ग के अंतर्गत नागाड़ गधेरे के पास भारी बारिश से उफान पर आए गधेरे को पार करते समय स्कूटी सवार होमगार्ड जवान गधेरे के तेज बहाव में बह गया। स्कूटी घटनास्थल से 100 मीटर दूर बरामद कर ली गई है लेकिन जवान का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस, होमगार्ड व ग्रामीण गधेरे व रामगंगा नदी के आसपास सर्च अभियान चलाए हुए हैं।
बता दें कि विकासखंड के सौन गांव निवासी राकेश किरोला पुत्र मोहन सिंह 24 वर्षीय यहां होमगार्ड में तैनात था जो कि बीती रात चौखुटिया नगर मैं रात्रि ड्यूटी के उपरांत सुबह अपनी स्कूटी संख्या UK01C7132 से अपने घर सौन गांव को लौट रहा था। उसी दौरान भारी बारिश के चलते नागाड़ गधेड़ा उफान आया तथा गधेरा पार करते वक्त वह गधेरा के तेज प्रवाह में बह गया जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
(रिपोर्ट- मनीष नेगी, द्वाराहाट)