विकासनगर(आरएनएस)। विधान सभा में समान नागरिक संहिता बिल (यूसीसी) को पेश करने के तरीके को कांग्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार दिया। बुधवार को ऐतिहासिक तिलक भवन में मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिल पेश करने से पहले सभी पक्षकारों और हितधारकों से विचार किया जाना चाहिए था। अल्पसंयक आयोग के पूर्व सदस्य एवं पीसीसी सदस्य संजय जैन ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए यूनिफॉर्म सिविल कोड में अनेक विसंगतियां है। जिस तरीके से यह बिल विधानसभा में पेश किया गया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। लगभग 200 पेज के एक ड्राफ्ट बिल को अध्ययन करने के लिए भी विधानसभा के सदस्यों को समुचित समय प्रदान नहीं किया गया। बेहतर होता कि सरकार स्वच्छ मन और खुले दिल से इस बिल को पेश करती और इसके बाद ड्राफ्ट पर सभी पक्षकारों एवं हित धारकों से उनके विचार आमंत्रित किए जाते। इस दौरान अभिनव ठाकुर, कितेश जायसवाल, आशीष पुंडीर, शम्मी प्रकाश, बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।