त्रिवेणी घाट पर मिलेगा भरपूर गंगाजल

ऋषिकेश(आरएनएस)।  त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान और आचमन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। उन्हें घाट पर अस्थायी जलधारा में भरपूर गंगाजल मिल सकेगा। सिंचाई विभाग की अनदेखी से खफा श्रीगंगा सभा ने अस्थायी जलधारा में पर्याप्त गंगाजल लाने के लिए जेसीबी से जलधारा को घाट की ओर मोड़ा। पर्व-त्योहारों और स्नान के लिए त्रिवेणी घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अस्थायी जलधारा में गंगाजल नहीं होने से दिक्कतें पेश आ रही थीं। उन्हें जान को जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले स्थल पर जाकर आचमन और स्नान करना पड़ रहा था। शाम के वक्त गंगा आरती में भी अस्थायी जलधारा में गंगा जल पर्याप्त नहीं होने से श्रद्धालु मायूस दिख रहे थे।गंगासभा ने अस्थायी जलधारा में पर्याप्त गंगाजल लाने को कई दफा सिंचाई विभाग से मौखिक और पत्र के माध्यम से मांग की, मगर स्थानीय अधिकारियों ने सुध नहीं ली। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए गंगासभा ने घाट तक जलधारा में भरपूर गंगाजल लाने के लिए जेसीबी लगाकर खुदाई करवाई गई। सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए यह कार्य किया जा रहा है।