हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर में ट्रैफिक लाइट पर खड़ी कार को दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। आरोप है कि विवाद होने पर कार चालक ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। ज्वालापुर इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार ने मुताबिक ग्राम पूरे शिव गुलाम भनौली अमेठी निवासी अंकित यादव ने शिकायत कर बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है, जब वह अपने साथियों के साथ कार से ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर गाड़ी रोककर खड़े थे। आरोप है कि पीछे से तेज रफ्तार से एक गाड़ी आई और टक्कर मार दी। इससे बुरी तरह गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। एयर बैग खुलने से वह बाल-बाल बच गए।