रुद्रपुर(आरएनएस)। काशीपुर के एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 28 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर बीते शुक्रवार को पंतनगर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली कॉलोनी काशीपुर निवासी पंकज कुमार सैनी पुत्र दर्शन सिंह सैनी ने पंतनगर साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उनके टेलीग्राम पर सैमी रैगी नाम की आईडी से मैसेज आया था। कथित सैमी ने खुद को एक ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताया और उसे एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल का लिंक भेजा। इस लिंक के जरिए उनका ट्रेडिंग एकाउंट खुलवाया गया। सैमी ने टैलीग्राम एकाउंट से उनको शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। विश्वास कर उन्होंने अपने तीन बैंक खातों से उनके बताए गए खाते में 7 नवंबर से 6 जनवरी तक 18 ट्रांजेक्शन कर कुल 28 लाख रुपये डाल दिए। इस बीच, केवल एक ही बार उनके खाते में प्रॉफिट के नाम पर 2716 रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद उन्होंने निवेश की गई रकम को निकालने की बात कही। रकम की निकासी करने के लिए टैक्स के तौर पर उनसे₹ 7,06,880 रुपये की मांग की गई। इसके बाद उनको साइबर ठगी होने का अहसास हुआ। पंतनगर साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।