ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर दो बाइक सवार घायल

काशीपुर(आरएनएस)। महुआखेड़ागंज से बादली टांडा जा रहे बाइक सवार दो लोगों को गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया।
दभौरा टांडा निवासी कृष्ण पुत्र महेंद्र सिंह और चौखंडी थाना बादली टांडा निवासी कपिल पुत्र राजपाल किसी काम से बादली टांडा जा रहे थे। सामने से आ रही गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनको टक्कर मार दी। इससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। एसआई सोमवीर सिंह ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।