हल्द्वानी(आरएनएस)। ट्रांसपोर्ट नगर में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच नगर निगम की तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। सूचना अधिकारी कार्यकर्ता हेमंत गोनिया की शिकायत पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने वरिष्ठ वित्त अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया है। ट्रांसपोर्ट नगर में सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार गोनिया ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके लिए सीएम पोर्टल के साथ ही शहरी विकास मंत्री से शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की गई। दर्ज की शिकायत के अनुसार टीपी नगर में बिना शासन की अनुमति के यहां कार्यरत कर्मचारी की पदोन्नति की गई। वर्ष 2015 से 23 तक का यहां जमा किया जाने वाली तहबाजारी का रिकार्ड गायब कर दिया गया है। इसका ब्योरा सरकारी खाते में भी दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में लगभग पांच करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है। अब नगर आयुक्त ने शासन से मिले पत्र के आधार पर वरिष्ठ वित्त अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन किया है। इसके में सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत, सहायक अभियंता नवल नौटियाल शामिल है। नगर आयुक्त के अनुसार जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।