अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के मुख्य परिसर में टाइगर ग्रुप की चुनाव संबंधी बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से राहुल सिंह धामी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया। बैठक की अध्यक्षता टाइगर ग्रुप के प्रवक्ता आशीष जोशी द्वारा की गई और उन्होंने कहा कि हम प्रचंड बहुमत से चुनाव में जीत दर्ज करेंगे और इस परिसर में एक नया इतिहास बनाएंगे हम पार्टीवाद को इस कैंपस से जड़ से खत्म कर देंगे। राहुल सिंह धामी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा चुनाव इस परिसर में ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश भर के कॉलेजों में कभी नहीं देखा गया होगा। हम विकास की राजनीति को लेकर आगे बढ़ रहे हैं छात्र हितों में निरंतर कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आज संपन्न हुई बैठक में बड़ी संख्या में छात्र और संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।