ठेकेदार की कार के शीशे तोड़कर पिस्टल व नगदी चोरी

हरिद्वार(आरएनएस)। सहारनपुर निवासी एक ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर पिस्टल और नगदी चोरी होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में कर रही है। सहारनपुर के देवबंद के सुल्तानपुर निवासी अंकुश त्यागी 31 मई 2023 को रानीपुर झाल के मेघा ग्रीन में किसी काम के लिए आया था। जब वह वह अपनी कार को सड़क पर खड़ी कर मेघा ग्रीन के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह कार के पास आया तो उसकी कार का शीशा टूटा हुआ था। कार की खिड़की खोलकर देखा तो उसमें रखे 45 हजार रुपये और एक लाइसेंसी पिस्टल गायब था। पीड़ित अंकुश त्यागी ने सहारनपुर के देवबंद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। सहारनपुर पुलिस ने घटना स्थल बहादराबाद थाना को देखते हुए मुकदमा बहादराबाद थाने में भेज दिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।