चमोली(आरएनएस)। उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 6 से 8 जून तक थराली के चेपड़ों गांव के शौर्य महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव का आयोजन शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। महोत्सव की आजकल तैयारियां चल रही हैं। मेला अध्यक्ष बीरु जोशी, मेला समिति के देवेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी और प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया ने बताया कि मेले का उद्घाटन 6 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मेले मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेला स्थल में भूतपूर्व सैनिकों की मेडिकल जांच की सुविधा के साथ उनकी पेंशन आदि की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। बताया कि 6 जून को सर्वप्रथम आर्मी बैंड के साथ शहीद स्मारक पर रीत चढ़ाने के साथ ही मेले का भव्य उद्घाटन होगा। 3 दिनों तक चलने वाले मेले में सुबह 8:00 बजे से रात्रि 11:30 बजे तक उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं, महिला मंगल दलो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे।