अल्मोड़ा। राजेन्द्र सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष द्वाराहाट के 31 जनवरी, 2023 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति होने के दृष्टिगत आज 28 जनवरी को स्थानीय व्यापार मण्डल एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा थानाध्यक्ष बिष्ट को अपने कार्यकाल के दौरान द्वाराहाट क्षेत्र में सुदृढ़ कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु शानदार कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए उनके कार्यो की सराहना कर शाँल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आशीष वर्मा एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उमेश चन्द्र भट्ट, धीरेन्द्र मठपाल, भूपेश काण्डपाल, शैलू साह एवं राज्य आन्दोलनकारी सुरेश लाल साह तथा मीडिया के विमल साह तथा मनोज भट्ट, राजू गुसाई, पंकज कुमार व जिला पंयाचत सदस्य नवीन मैनाली आदि मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट के छात्र संघ अध्यक्ष मनोज कुमार व छात्र संघ के अन्य पदाधिकारी और महाविद्यालय की छात्राओं ने भी थानाध्यक्ष बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके कार्यकाल की सराहना की गयी।
