ठाणा डांडा बिस्सू मेला में देखने को मिलेगी जौनसारी संस्कृति की झलक

विकासनगर। ठाणा डांडा बिस्सू गनियात मेला प्रबंधन की समिति की रविवार को आर्य समाज मंदिर में बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगामी 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मेला समिति के अध्यक्ष विवेक जोशी कहा कि हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी इस मेले को ठाणा डांडा में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में हारुल, तांदी, जंगबाजी, ठौऊडा नृत्य के साथ जौनसारी संस्कृति के अनेक रंग देखने को मिलेंगे। बताया कि ठाणा डांडा का बिस्सू मेला क्षेत्र का सबसे पुराना बिस्सू मेला है, जिसके चलते इसमें क्षेत्र के हजारों लोग भाग लेते हैं। लिहाजा मेले की तैयारियां लोगों की संख्या को ध्यान में रखकर की जानी जरूरी है। इसके लिए प्रशासन से भी सहायता ली जाएगी। मेला स्थल पर पेयजल आपूर्ति करने, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने समेत एंबुलेंस समेत स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की मांग प्रशासन से की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस से पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की जाएगी। बैठक में मेले के दौरान व्यवस्थाएं बनाए रखने और लोगों उमड़ी भीड़ नियंत्रित रखने के लिए समिति से जुड़े लोगों के साथ ही स्वयं सेवकों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान मेला समिति के सचिव अजवीर चौहान, उपाध्यक्ष सालकराम जोशी, कोषाध्यक्ष अर्जुन दत्त जोशी, पुरचंद रावत, सरदार सिंह, राजेंद्र जोशी, अजब सिंह, सुनील जोशी, मनमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।