पिथौरागढ़(आरएनएस)। थल को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क की बदहाली पर शुक्रवार को व्यापारियों और आमजन ने नाराजगी व्यक्त की है। थल से लेकर सिल चम्मू तक सड़क में 60 से अधिक गड्ढे वाहन चालकों के साथ ही यात्रियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। व्यापारियों और वाहन चालकों ने शीघ्र सड़क को गड्ढामुक्त कर डामरीकरण करने की मांग की है। स्थानीय व्यापारी प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग की लंबाई 52 किलोमीटर है। इसमें थल से सिल चम्मू तक 25 किमी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे यात्रियों को हिचखोले खाकर यात्रा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बरसात के बाद लोनिवि को सड़क गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। दो साल पहले पैचवर्क किया गया, लेकिन गुणवत्ताविहीन कार्य होने से डामर 6 माह के अंदर ही उखड़ गया। यात्रा करने में सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में उठानी पड़ती है। इन दिनों गड्ढों में कीचड़ भरे रहने से दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने सड़क का डामरीकरण करने की मांग की है।
थल से लेकर सिल चम्मू तक सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है। सड़क के सुधारीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया गया है। – गोपाल गिरी गोस्वामी, सहायक अभियंता, लोनिवि पिथौरागढ़।