हल्द्वानी(आरएनएस)। ठगों के झांसे में आए एक व्यक्ति से 2.66 लाख से अधिक की ठगी हो गई। हालांकि ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने तत्काल साइबर पुलिस से संपर्क किया तो कुल रकम में से 95 हजार रुपये होल्ड कर दिए। हालांकि होल्ड की गई रकम भी अभी नहीं मिल पाई है। मुखानी थानाक्षेत्र निवासी खुशाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनके नंबर पर ऑनलाइन प्रीपेड टेलीग्राम टास्क संबंधी कॉल आया। झांसे में आकर खुशाल ने ठगों के बताए गए स्टेप को फॉलो किया तो खाते से 2.66 लाख कट गए। ठगी का अहसास होने पर पुलिस से संपर्क किया तो 95 हजार की रकम होल्ड होने की जानकारी उन्हें दी गई। पीड़ित ने शीघ्र रकम वापस दिलाने की मांग की है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि धोखाधड़ी में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच साइबर टीम कर रही है।