अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-सेराघाट मोटर मार्ग पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार शाम 4.30 बजे के करीब हुआ। जमराड़ी बैंड के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार से पास लेने के दौरान यह हादसा हुआ। मृतक की शिनाख्त राजौरी गार्डन दिल्ली निवासी मयंक सोढ़ी के तौर पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक बाइक सवार को कुचलता हुआ तेज गति से धौलछीना की तरफ चला गया।
मृतक और उसका दोस्त तेजपाल सिंह अपनी अपनी बाइक से मुनस्यारी से दिल्ली वापस जा रहे थे और ट्रक भी सेराघाट से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। तभी बीच रास्ते में ये हादसा हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर धौलछीना में बैरियर लगाकर ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ट्रक धौलछीना पहुंचा ही नहीं। ट्रक की खोजबीन जारी है।
मृतक युवक के साथी तेजपाल ने बताया कि वे दोनों अलग-अलग बाइकों से दो दिन पहले मुनस्यारी पहुंचे थे। आज ही मुनस्यारी से वापस दिल्ली लौट रहे थे। तेजपाल ने बताया कि मयंक उससे लगभग 50 मीटर आगे चल रहा था। जब तक वह घटनास्थल तक पहुंचा ट्रक चालक तेज गति से निकल गया। इस दौरान वह ट्रक का नंबर भी नहीं देख सका। मयंक और तेजपाल आपस में गहरे दोस्त थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.