नई टिहरी(आरएनएस)। शहर में एकबार फिर से गुलदार की चहल कदमी बढ़ गई है। बीते देर शाम जिला जजी परिसर के समीप गुलदार अपने शावकों के साथ दिखाई दिया। जिससे पूल्ड हाउस कालोनी और सर्किट हाउस क्षेत्र में गुलदार की दहशत बढ़ गई है। वहीं वन विभाग ने परिसर के आसपास गश्त बढ़ा दी है। बुधवार देर शाम जिला जजी परिसर के समीप एक गुलदार अपने शावकों के साथ दिखाई दिया। कुछ कार सवार राहगीरों ने मोबाइल पर गुलदार का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। शावकों के साथ गुलदार दिखाई देने की घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इससे पूर्व करीब डेढ़ से दो साल पहले भी जजी परिसर के समीप गुलदार अपने शावकों के साथ दिन में भी दिखाई दिया था। तब वन विभाग को गुलदार को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। वहीं फिर से इसी क्षेत्र में गुलदार के दिखने से आस पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि वीडियो से यह पुष्टि नहीं हो पा रही कि वह न्यायालय परिसर का ही है। हालांकि गुलदार के वायरल वीडियो के बाद वन विभाग ने जजी परिसर के समीप गश्त बढ़ा दी है।