तय रूट पर निकलेगा विजय प्रत्याशी का जुलूस

देहरादून(आरएनएस)।  मंगलवार को राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर होने वाली मतगणना के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। सोमवार को एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने सभी जनपद प्रभारियों की वीसी से बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि ड्यूटी पर जाने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को सही से ब्रीफ कर दिया जाए। इसके अलावा सभी मतगणना स्थलों पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार त्रीस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाए। ये भी निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर प्रवेश व निकास द्वार पर चैकिंग जरूरी की जाए। ताकि बिना पास के कोई अंदर बाहर ना कर सके। यातायात प्लान तैयार कर इसका प्रचार-प्रसार किया जाय तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाय। जिससे की जाम की स्थिति ना बने। मतगणना समाप्ति के बाद विजय जुलूस का रूट निर्धारित करते हुये उचित पुलिस बल सुरक्षा के बीच जुलूस निकलवाया जाए। बैठक में डीआईजी पी रेणुका देवी और एसपी कानून व्यवस्था सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।