टम्टा ने गौला पुल खोलने को पांच दिन की डेडलाइन दी

हल्द्वानी(आरएनएस)। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बुधवार को गौलापुल का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को पांच दिन के भीतर गौला पुल को छोटे वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए। कहा कि क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा व सड़क का कार्य कर रहे लोनिवि, एनएचएआई व सिंचाई विभाग के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। ताकि एक दूसरे के कार्यों से किसी को नुकसान न हो। बेहतर समन्वय के साथ बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। टम्टा दोपहर बाद विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ गौलापुल पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में एप्रोच रोड के निर्माण का कार्य कर रहे एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पुल को यातायात के लिए समय से खोला जाना जरूरी है। कहा कि पहले पुल को छोटे वाहनों के लिए खोला जाए। पुल की पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे जांच के बाद ही बड़े वाहनों के लिए खोलें। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों ने वादा किया कि पांच दिन के भीतर पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एप्रोच रोड का एक हिस्सा फिर से धंस जाने के कारण पुल को खोलने में दिक्कत हो रही है। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक विकास मित्तल, परियोजना प्रबंधक मीनू, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश रावत, निवर्तमान मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, भााजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, अजय राजौर मौजूद रहे।