अल्मोड़ा। आगामी चैत्र नवरात्र के अवसर पर मां स्याही देवी मंदिर में भागवत पुराण और राम कथा के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मां स्याही देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश रौतेला ने की। बैठक में नवरात्र आयोजन को भव्य रूप देने के लिए शोभायात्रा निकालने पर विस्तार से चर्चा की गई और इसकी जिम्मेदारियां मंदिर समिति के पदाधिकारियों को सौंपी गईं। स्याही देवी क्षेत्र के 52 गांवों से महिलाएं, ग्रामीण, युवा और बुजुर्ग पारंपरिक परिधानों में शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकालेंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंदिर समिति द्वारा नि:शुल्क वाहन व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई असुविधा न हो। मंदिर समिति ने शोभायात्रा को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न मार्गों पर जिम्मेदारियां तय की हैं। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष शंकर सिंह, पान सिंह, उप सचिव पंकज गोस्वामी, अजय जोशी, दया किशन पाठक, नारायण सिंह बिष्ट, बिशन सिंह कनवाल, अमित गोस्वामी, प्रताप बिष्ट, हरीश रौतेला, हरीश बिष्ट, कैलाश नाथ गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।