स्वयं सहायता समूहों की आय का सर्वेक्षण शुरू

अल्मोड़ा। जिले में राष्ट्रीय आजीविका स्वयं सहायता समूहों की वार्षिक आय का सर्वेक्षण शुरू हो गया है, जिसे जिला अर्थ एवं संख्या विभाग संचालित कर रहा है। यह कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 248 स्वंय सहायता समूहों की आर्थिक प्रगति और रोजगार में उनके योगदान का मूल्यांकन किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण राज्य के सभी 13 जनपदों में संचालित है, जिसमें 1984 समूहों की आजीविका का अध्ययन होगा। सर्वेक्षण में यह देखा जाएगा कि समूहों ने कितने लोगों को रोजगार दिया है, उन्हें किस प्रकार की वित्तीय सहायता मिली है, तथा सामुदायिक निवेश फंड (सीआईएफ) और अन्य सरकारी योजनाओं का कितना लाभ उठाया गया है। अल्मोड़ा में यादृच्छिक रूप से चुने गए 248 समूहों के स्वरोजगार कार्यों, जैसे कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, हस्तशिल्प, लघु उद्योग, सिलाई, व्यापार और वित्तीय सेवाओं का आकलन किया जाएगा। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी ने बताया कि सर्वेक्षण ऑनलाइन एप के माध्यम से किया जाएगा, जिससे संकलित डाटा सीधे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।